तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल आठ लोग घायल
------ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल आठ लोग घायल हो गए दुर्घटनाओं में हड़कंप मचा रहा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी-भवानीपुर मार्ग में जय गुरुदेव मंदिर के समीप बाइपास तिराहे के निकट का। सोमवार को दिन में करीब 1:00 बजे दो बाईको में तेज टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक में सवार अरुण कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नाथूराम निवासी बसंती खेड़ा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा अरुण की पत्नी सीता देवी उम्र 24 वर्ष तथा पुत्र अर्पित उम्र 4 वर्ष घायल हो गए। इसी दुर्घटना में दूसरी बाइक में सवार राम प्रकाश उम्र 40 वर्ष, गोलू उम्र 19 वर्ष तथा अवधेश उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सहबाजपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस मामले में अरुण कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने ग्राम बसंती खेड़ा से बिंदकी कस्बा बाजार करने आए थे तभी राम प्रकाश और बाइक में सवार दो अन्य लोग अनियंत्रित ढंग से शोर मचाते हुए आए और हमारी बाइक में टक्कर मार दिया। अरुण का आरोप है की दूसरी बाइक में सवार तीनों लोग नशे की हालत में थे। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी प्रकार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरू खेड़ा गांव के समीप रविवार की रात को पैदल जा रहे अधेड़ जगन्नाथ उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुखदेव निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर को एक बाइक सवार ने तेज टक्कर मार दी जिसके चलते जगन्नाथ गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायल जगन्नाथ को रविवार की रात करीब 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि जगन्नाथ जाफरगंज थाना क्षेत्र के ही कसियापुर एक बारात में शामिल होने गए थे वह वापस पैदल अपने गांव आ रहे थे तभी जोनिहा-अमौली मार्ग में तेज रफ्तार बाइक सवार ने गहरू खेड़ा के समीप पीछे से तेज टक्कर मार दी जिसके चलते जगन्नाथ गंभीर घायल हो गए बताया जाता है कि ग्रामीणों ने बाइक और बाइक सवार को पकड़ लिया। इसी प्रकार सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे बिंदकी कस्बे के निकट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के समीप दो बाइको में तेज टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक में सवार सावित कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम छोटेलालपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गया