चोरी के मोबाईल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार
चोरी के मोबाईल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार



बाँदा। जनपद के थाना कमासिन पुलिस के द्वारा चोरी के मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । बताया गया की एक अभियुक्त पर 01 दर्जन, तो दुसरे पर आधा दर्जन मुकदमें हैं दर्ज आपको बतादे की दिनांक 16 नवम्बर 2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा चोरी के मोबाईल के साथ दो शातिर हिस्ट्रिशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । मुखबिर कि सूचना पर थाना कमासिन पुलिस द्वारा इटर्रा बार्डर से  दोनों शातिर हिस्ट्रिशीटर अभियुक्तों 1.रिंकू उर्फ बउरा पुत्र शिवपूजन तिवारी तथा अभियुक्त 2.सूर्यभान उर्फ राजा सिंह पुत्र जगरूप सिंह को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 14.11.2024 को कस्बा कमासिन में किराये के मकान में रहने वाले बऊवा पुत्र बाबु पटेल के कमरे में घुस कर मोबाईल को चोरी कर लिया गया था । मोबाईल के कवर में 500 के दो नोट भी रखे हुये थे । इस सम्बन्ध में थाना कमासिन पर मु0अ0सं0 185/24 धारा 305/112(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था । दोनों अभियुक्त पेशेवर चोर हैं तथा नशे के आदि हैं । नशाखोरी करने के लिये मोबाईल व अन्य सामानों की चोरी किया करते हैं तथा चोरी के सामान को बेचकर मिले पैसों से ही जीवनयापन करते हैं । अभियुक्तों पर चोरी, हत्या, अवैध असलहा, अवैध शराब आदि से सम्बन्धित कई मुकदमें दर्ज हैं । पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)(4) की बढ़ोत्तरी की गयी है । दोनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
टिप्पणियाँ