घर में घुसकर दो युवकों ने युवती से गलत काम किया प्रयास
घर में घुसकर दो युवकों ने युवती से गलत काम किया प्रयास 


फतेहपुर। घर के अंदर घुसकर युवती से दो युवकों ने गलत काम का प्रयास किया।चीख पुकार सुनकर जब भाई बचाने आया तो उसको पेड़ से बांधकर पिटाई कर दिया।पुलिस में शिकायत करने पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया।परिजनों ने आरोप लगाते हुए परिवार के साथ जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 9 नवंबर की सुबह 7 बजे मेरी बेटी घर पर काम रही और बेटा सो रहा था।उसी समय गांव के दो युवकों ने घर के अंदर घुसकर बेटी को पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम का प्रयास करने लगे।
बेटी की चीख पुकार सुनकर बेटा उठ गया तो युवकों ने दोनों की पिटाई कर दिया उसके बाद भी बेटे को नीम के पेड़ पर बांधकर पिटाई कर दिया।गांव के लोगों ने दोनों को बचाया था।पिटाई से दोनों बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत किया तो सिर्फ मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज किया है।जबकि बेटी के साथ हुई घटना को लिखने से मना कर दिया।जिसके बाद जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष के बीच के मारपीट किया गया था।इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया है।
टिप्पणियाँ