सर्पदंश से अधेड़ की मौत
सर्पदंश से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर भभैचा में सोमवार की शाम खेत जा रहे 55 वर्षीय अधेड को जहीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर भभैचा गांव निवासी स्व0 रामपाल का पुत्र धरमपाल सोमवार की शाम लगभग 5 बजे खेत ओर जा रहा था। तभी जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो देर रात उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुगौली के समीप एनएच 2 में सडक पार करते समय 60 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयीं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी स्व0 शिवगोविन्द का पुत्र किशनपाल जिसकी गुगौली के समीप पान मसाले की दुकान थी। देर शाम लगभग 7ः30 बजे दुकान बन्द पैदल घर आ रहा था। तभी सडक पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची सरकारी एम्बुलेंस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
रोडवेज बस की चपेट में आकर दो मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के समीप सोमवार की देर शाम रोडवेज की चपेट में आ जाने से जहां एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दिवान का पुरवा मजरे मोहम्मदीपुर निवासी हरविशाल का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार गांव के ही अपने मित्र विजयपाल के साथ बाइक से शहर मजदूरी करने आया था। देर शाम घर वापस लौटते समय जब यह लोग चौफेरवा के समीप पहुंचे तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गये। जिससे धर्मेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं विजय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसने भी इलाज के दौरान दम तोड दिया। वहीं पुलिस दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा।
------------------------------------------------------------------------------------
दो ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। जनपद के अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत मंगलवार की सुबह दो लोगो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुरिया गांव निवासी रामविलाश का 35 वर्षीय पुत्र कामता ने परिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी प्रकार औंग थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी चद्रबली का 25 वर्षीय पुत्र अंशू ने मानसिक तनाव के चलते जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। कुछ समय बाद जब दोनो की हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने इन्हे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने अंशू की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काजेल के लिए रिफर कर दिया जबकि कामता की गंभीर बनी हुयी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत मंगलवार की सुबह हुये सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के धरमदासपुर गांव निवासी राममनोहर का 20 वर्षीय पुत्र रोहित, अमर का 28 वर्षीय पुत्र संजय व कमलेश 17 वर्षीय पुत्र सुजीत तीनों बाइक से असोथर थाना क्षेत्र मनावा गांव शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते है आज सुबह वापस लौटते समय मनावा के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि संजय सुदीप मामूली तौर पर चोटहिल हो गये। इस प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी रामदासा का 52 वर्षीय पुत्र मुन्ना लाल अपनी 48 वर्षीय पत्नी कलावती के साथ असनी शहर वापस आ रहे थे। जब यह लोग चौफेरवा के समीप पहुंचे तभी अचनाक डिवाइडर पर चढ़ते समय बाइक अनिंयत्रित होकर गिर गयी। जिससे मुन्ना लाल बुरी तरह घालय हो गये जबकि पत्नी को हल्की चोट आयी। इस प्रकार बिन्दकी कस्बा निवासी मिथलेश गुप्ता की पत्नी आकांक्षा गुप्ता 35 आज सुबह अपने भाई किशन गुप्ता के साथ शहर आ रही थी। जैसे ही बाइक बकंधा रोड पर पहुंची तभी चलती बाइक से गिर कर घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने आकांक्षा की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ