समाजसेवी ने शिवराजपुर में चिन्हित जरूरतमंद 11 दिव्यांगजन को वितरित की राहत सामग्री
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा शिवराजपुर में चिन्हित अतिजरूरतमंद 11 दिव्यांगजन को बाल्टी,कम्बल,राशन सामग्री(आटा,दाल,चावल,हल्दी,धनिया,नमक,बिस्कुट,रस्क) इत्यादि प्रदान कर अल्प सहायता की गई।सभी दिव्यांगजनों द्वारा डॉ अनुराग को बहुत आशीर्वाद प्रदान करने के साथ आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,शिवराजपुर पर्यटन विभाग से उत्तम त्रिपाठी, निरंजन गुप्ता,गौरीशंकर कश्यप,पंकज द्विवेदी,बसन्त,अंकुल यादव सहित आजीवन सदस्य ऐश्वर्या श्रीवास्तव एडवोकेट व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।