मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका माह नवम्बर–2024 की समीक्षा बैठक संपन्न
फतेहपुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका माह नवम्बर–2024 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने मंडी आय, औषधि विक्रय लाइसेंस, संकलित खाद्य नमूना एवं कृत कार्यवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, एलओआई के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, सरकारी कर राजस्व समेकित, सरकारी गैर के राजस्व समेकित, उत्पन्न राजस्व बनाम लक्ष्य, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मंडी आवक, संकलित औषधि नमूना एवं कृत कार्यवाही, धान खरीद योजना, आईएमएस एस के अनुसार प्रवर्तन कार्य, जीएसटी राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष संग्रह, जनसुनवाई(आईजीआरएस) आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा कर प्रगति की अद्यतन स्थिति की जाना एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय जिससे कि सीएम–डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग सही रहे। समीक्षा के दौरान खनन के राजस्व वसूली की प्रगति कम पाए जाने पर खनन निरीक्षक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए साथ ही कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण ससमय किया जाय। जनसुनवाई(आईजीआरएस) पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें एवं शिकायतकर्ता से संपर्क कर आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत आवास के सापेक्ष किए गए भुगतान के सापेक्ष आवास की प्रगति की रिपोर्ट से निकायवार अवगत कराए साथ ही समय से जीओ टैगिंग भी कराई जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर उप जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, डिप्टी आरएमओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।