उत्तर प्रदेश में अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश; योगी सरकार ने किया आदेश जारी
न्यूज 2025 में एक चौथाई अवकाश शनिवार और रविवार को पड़ेंगे। शासन ने वर्ष 2025 के लिए 24 सार्वजनिक अवकाश तय करते हुए उसका आदेश जारी किया है। इसमें से तीन अवकाश शनिवार और तीन रविवार को पड़ेंगे। वहीं, रविवार के ठीक बाद अगले दिन सोमवार को भी चार अवकाश पड़ रहे हैं। इन चार अवकाशों में अगले वर्ष ऐसे लोगों की ज्यादा मौज होगी जिनके कार्यालय सप्ताह में पांच दिन खुलते हैं लेकिन उनके शनिवार व रविवार के तीन-तीन अवकाश खतरे में रहेंगे।अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, छह अप्रैल को रामनवमी और छह जुलाई को मोहर्रम रविवार के दिन पड़ रहा है। इसी तरह सात जून को बकरीद, नौ अगस्त को रक्षा बंधन, 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश शनिवार को होगा। अगले साल 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 20 अक्टूबर को दीपावली सोमवार को होगी। ऐसे कई त्योहार आएंगे जिसमें लोगों को लगातार छुट्टी लेने का भी मौका मिलेगा।