आपरेशन के 6 माह बाद अधेड की हुयी मौत
आपरेशन के 6 माह बाद अधेड की हुयी मौत
-मृतक के पुत्र ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
फतेहपुर। चादंपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तारनडेरा में लगभग 6 माह पूर्व हुये आपरेशन के बाद शुक्रवार की शाम 50 वर्षीय अधेड की मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने झोला छाप डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 
जानकारी के अनुसार तारनडेरा गांव निवासी स्व0 रामधीन का पुत्र मुन्नू लोधी के सीने बायं तरफं फोडा था। बताते है कि कानपुर हमीरपुर व जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया। लेकिन हर जगह से चिकित्सक ने जवाब दे दिया। वहीं 25 जुलाई को उसका झोला झाप डाक्टर अलकेश शर्मा निवासी अलमापुर जहानाबाद ने किया था। उसके बाद से घायल का रक्त लगातार बह रहा था। जिसके चलते शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का पुत्र जसवन्त ने कि कानपुर हमीरपुर व जिला चिकित्सालय से जवाब दे देने पर पिता को घर ले आये जहां जहानाबाद थाने के अलमापुर गांव निवासी झोला छाप डाक्टर अलकेश शर्मा ने उसके पिता का आपरेशन कर दिया। उसके बाद से रक्त का बहना खत्म नहीं हुआ। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने बताया कि आपरेशन के नाम पर दो लाख रूपये लिये थे। यही नहीं साथ चांदपुर थाने के दपसौरा निवासी अभिषेक निषाद ने डाक्टर से सांठगांठ करके आपरेशन कराया था। घटना के बाद से दोनो मौके से फरार है। मृतक के पुत्र ने थाने में झोलाछाप डाक्टर व अभिषेक के खिलाफ तहरीर दी है। 
-----------------------------------------------
ठण्ड लगने से किसान की मौत 
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली में ठण्ड 44 वर्षीय किसान की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार कंसपुर गुगौली गांव निवासी देवी दयाल का पुत्र जयप्रकाश अपने खेतो में पानी लगाये था। घर आने पर अचानक उसकी तबियत बिगड गयी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भतीजा यश ने बताया कि उसके चाचा खेत में पानी लगाये थे। देर शाम घर वापस आने पर तबियत बिगडी और मौत हो गयी। भतीजे के अनुसार उनके चाचा की ठण्ड लगने से मौत हुये है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही इस स्पष्ठ होगा कि जय प्रकाश की मौत ठण्ड लगने से हुयी है। या फिर आकस्मिक मौत है। 
--------------------------------------------
सडक हादसों में दो घायल
फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी मुकेश 18 वर्षीय पुत्र मिथुन बाइक से किसी काम से आ रहा था। जब वह देवीगंज के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी कालिकन रोड निवासी रामनरायन का 29 वर्षीय पुत्र संदीप उर्फ गोलू बीती रात लगभग 11 बजे पैदल आ रहा था। तभी पीरनपुर के समीप चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ