अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से दो सवार गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के वहीदापुर गांव के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया जिससे रिक्से पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी अवधेश तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र दिपक तिवारी और हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी नरेंद्र का वर्षीय पुत्र ई-रिक्शा पर सवार होकर बहुआ से शहर आ रहे थे। जब रिक्शा थाना क्षेत्र के वहिदापुर गांव के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार दिपक कुमार व चुन्नू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बहुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।