मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
कानपुर।मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल किदवई नगर में प्रभु यीशु का शुभ जन्मोत्सव क्रिसमस भव्य सजावट के साथ बड़े ही हर्ष के साथ धूमधाम से मनाया गया। परम पावन पर्व को मनाने के लिए पफिंस के नन्हे नौनिहालों ने विभिन्न वेश भूषा धारण की और बाल-यीशु मरियम-युसुफ फेरी, एंजेल स्टार सेंटाक्लाज आदि का स्वांग रचकर सबको लुभाया। बच्चों ने जीसस क्राइस्ट के शुभ जन्म पर प्रार्थना की तथा प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित झाँकी तथा एकांकी गीत समूहगान नृत्य संगीत आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार केक चॉकलेट गुब्बारे आदि भेंट किए। एकाएक सेंटाक्लाज का आगमन सर्वाधिक आकर्षक रहा। जिंगल बेल-जिंगल बेल के गीत से तथा तालियों की गड़गडाहट से समूचा विद्यालय गूंज उठा। प्रधानाचार्या डॉ वीना साइलस ने मानवता का संदेश दिया और शिक्षकवृंद को हार्दिक शुभकामनाओं सहित उपहार भेंट किया। चेयरमैन यशराज साइलस एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती दीक्षा साइलस ने भी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। जन्मोत्सव पर्व विद्यालय की अन्य शाखाओं कोयला नगर एवं कृष्णा नगर के विद्यालय में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।