बिजली व जल संकट से कब मिलेगी राहत
बिजली व जल संकट से कब मिलेगी राहत 

काशीराम कॉलोनी, हरदौली के निवासियों ने सौपा ज्ञापन 


बांदा। बिजली पानी की समस्या को लेकर शहर के काशीराम कॉलोनी, हरदौली के निवासियों ने वर्षों से चली आ रही जल और बिजली की समस्या को लेकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही इन समस्याओं को लेकर महिला जनता दल (यूनाइटेड), उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। यह ज्ञापन जलशक्ति मंत्री और ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन,  आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल को प्रस्तुत किया गया। काशीराम कॉलोनी का निर्माण 13 वर्ष पूर्व बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में हुआ था, लेकिन आज तक यहां पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। कॉलोनी में 10 हैंडपंप और एक पानी की टंकी मौजूद हैं, लेकिन ये महज दिखावा बनकर रह गए हैं। हैंडपंपों का अधिकांश समय खराब रहना और टंकी से पानी न मिलने के कारण निवासी पीने के पानी के लिए परेशान हैं। यहां के बाशिंदों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बिजली संकट की समस्या भी कॉलोनीवासियों के जीवन को प्रभावित कर रही है। कॉलोनी में ब्लॉक सिस्टम के तहत बिजली कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें उपयोग किए गए बिजली की तुलना में अधिक बिल वसूला जा रहा है। गरीब निवासियों के लिए यह एक अतिरिक्त वित्तीय बोझ बन गया है। कई मामलों में, लोगों के पास बिजली कनेक्शन भी नहीं है। काशीराम कॉलोनी के निवासी भी इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र