मानक पर नहीं हो रहा सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मानक पर नहीं हो रहा सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

-सड़क के गड्ढों में ठीक से गिट्टी न भरे जाने से पूरी सड़क में जंपिंग

-गिट्टी और डामर डालने से पहले नहीं हटाई जा रही सड़क की मिट्टी
 बिंदकी : कानपुर बांदा मार्ग से डीघ-जहानपुर को जोड़ने वाली सड़क के मरम्मत के काम में मानक की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सड़क के गड्ढों को ठीक से भरे बिना ही डामर और गिट्टी डालकर सड़क बनाई जा रही है। जहां पर सड़क बन रही वहां पर जंपिंग है।  घेरवा गांव के लल्लू ने बताया कि सड़क बनाने से पहले ठीक से गड्ढे तक नहीं भरे गए हैं। इस कारण जहां पर डामर व गिट्टी डाल दी गई वहां पर सड़क में बहुत अधिक जंपिंग है। गुलाबपुर गांव के कृपा शंकर विश्वकर्मा, शिव भजन पासवान, डीघ निवासी अतर सिंह, मनीष पाल, अमित, सुशील, देवपाल वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के मानक की जांच कराने की मांग उठाई है। बताया कि टूटी सड़क की धूल ठीक से हटाए बिना ही डामर और गिट्टी डाली गई है। 
इंसेट

- सिंचाई विभाग निचली गंगा नहर के अवर अभियंता सचिन पाल ने कहाकी टूटी सड़क का मरम्मत का काम कराया जा रहा है। मानक पर काम न किए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर मौके में गए थे, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मौके पर ड्यूटी लगा दी गई है। कुछ दूरी पर सड़क को खराब बना दिया है। ठीक कराया जाएगा। 

इंसेट
सिंचाई विभाग कानपुर बांदा मार्ग से डीघ जाने वाली सड़क का निर्माण करा रहा है। यह सड़क बहुत महत्वूपर्ण हैं। इस सड़क से दस से अधिक गांव के लोगों को अवागमन होता है, भारी वाहन भी निकलते हैं। सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जाएगी। सड़क के निर्माण की जांच करा मानक पर कराया जाएगा। जय कुमार सिंह जैकी विधायक बिंदकी
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र