व्यापार बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
व्यापार बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा बताई गई शिकायतों/सुझावों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संवेदनशीलता के साथ करे।  उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य के लिए व्यापारियों के अधिष्ठानो मे जाते है या अन्य प्रवर्तन का कार्य करते है तो अपना परिचय पत्र अवश्य रखे अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त राज्य कर को निर्देशित किया कि जीएसटी से सम्बंधित कार्यशाला तहसील स्तर पर एवं नगर पंचायत स्तर पर जीएसटी पंजियन/जगरूकता के कैंप लगाए जाय, के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें एवं व्यापारियों को आयोजन के पूर्व जानकारी दे व समाचार पत्रों मे आयोजन की तिथि, समय, स्थान का भी प्रकाशन कराये, जिससे अधिक से अधिक व्यापारीगण इसका लाभ उठा सके। उन्होंने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि व्यापारियों द्वारा जो रोड/सड़क पर अतिक्रमण किया गया है, को हटवा ले अन्यथा की दशा में नगर पालिका व पुलिस विभाग की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जा रही जानकारी के बावजूद यदि अतिक्रमण नही हटाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया जायेगा। 
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर 50 नंबर पुल का स्थलीय जायजा लेते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये कि तत्काल क्या सुधार कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही जलापूर्ति की जाँच कराये साथ ही आरओ प्लांट की जाँच कराकर रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने एलडीएम से कहा कि व्यापारियों द्वारा जो ऋण के आवेदन किये जाते है, में क्या–क्या प्रपत्रों की आवश्यकता है, कि बैंक के माध्यम से जागरूक करें, साथ ही जो ऋण के आवेदन लंबित है उनका निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए कराये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, बाँट माप अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी  सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र