सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित विकास कार्यों के सम्बन्ध में हुई बैठक
सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित विकास कार्यों के सम्बन्ध में हुई बैठक


संवाददाता बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब एवं पात्र लाभार्थियों के विकास खण्डों में रजिस्टेशन एवं सत्यापन के कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको में लम्बित आवेदनों का निस्तारण किये जाने हेतु बैंको से समन्वय कराकर लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने तथा विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति को सुनिश्चित कराने हेतु पीटीए मीटिंग कर सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क निर्माण के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ