ट्रेन से गिर युवक घायल
ट्रेन से गिर युवक घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली के समीप रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर 35 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना प्रान्त निवासी सेवाईया का पुत्र वासू जो ट्रेन से सफर कर रहा था। बताते है कि रविवार की सुबह ट्रेन जब कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कंसपुर गुगौली के समीप पहुंची तभी अचानक चलती ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
सास से झगड बहू ने खाया जहर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेरूईहार में रविवार की सुबह सास से लडने के बाद 22 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार बेरूईहार गांव निवासी लवकुश की पत्नी पूनम का रविवार की सुबह अपनी सास श्यामा देवी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर पूनम ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 
-------------------------------------------
सीढी से गिरकर महिला घायल 
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती में रविवार की सुबह जीने से उतरते समय पैर फिसल जाने से 55 वर्षीय महिला गिर कर घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार अस्ती निवासी रामविशाल की पत्नी सावित्री देवी रविवार की सुबह छत में कपडा फैलाकर जीने से उतरने लगी। तभी पैर फिसल जाने से वह सीढियों से नीचे गिर पडी जिससे वह घायल हो गयी। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
--------------------------------------------
ई-रिक्शा बाइक की भिडन्त युवक घायल 
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौसपुर के समीप ई-रिक्शा बाइक की भिडन्त में 25 वर्षीय बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपाचर के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव निवासी गुफ्तार सिह यादव का पुत्र रामसिंह बाइक से बिन्दकी किसी काम से जा रहा था। जैसे ह वह बिन्दकी के गौसपुर के समीप पहुंचा तभी ई-रिक्शा भिडन्त हो गयी। जिसे उपचार के लिए सीएचएचसी लाया गया। चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के रिफर कर दिया गया। परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में विवाहित ने लगायी फांसी, मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के गौरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों 22 वर्षीय  विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
         जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी राजू पासवान ने अपनी पुत्री 22 वर्षीय पप्पी की शादी गौरी गांव निवासी सुनील साथ 26 अप्रैल 2024 की थी। बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में सुनील साउदी में रह कर नौकरी कर रहा है। इधर संदिग्ध अवस्था में युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। उधर मृतका का पिता राजू पासवान का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज के लिए उसकी पुत्री को प्रताडित करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या करने के बाद आत्म हत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही घटना की हकीकत सामने आयेगी। अगर युवती की हत्या की गयी है तो आरोपियों को बक्सा नहीं जायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र