ट्रक में फंसकर हाई टेंशन लाइन का तार टूटा
ट्रक में फंसकर हाई टेंशन लाइन का तार टूटा
-----बड़ा हादसा बचा चार गांव के सैकड़ो घरों की विद्युत आपूर्ति बंद
बिंदकी फतेहपुर
अधूरे रह गए बाईपास में ट्रक में फंसकर हाई टेंशन लाइन का तार टूटा जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया वरना यदि ट्रक में आग लग जाती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी तार टूटने से खाबो में लगा ट्रांसफार्मर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई और लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया गया
कस्बे के कुंवरपुर रोड मेंअधूरे बाईपास में बुधवार को ट्रक में फंसकर हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया। तार टूटने से हड़कंप मच गया जिस समय तार टूटा उस समय हाई टेंशन लाइन मे बिजली थी बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी लोगों ने विद्युत विभाग के एसडीओ सुदामा प्रसाद को मोबाइल द्वारा दिया। जिससे तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद की गई। एसडीओ की सूचना पर विद्युत संविदा कर्मचारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। बड़े वाहनों का आना जाना बंद किया गया। हाई टेंशन लाइन का तार ट्रक में फंसने से खंबे में लगा एक ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में विद्युत संविदा कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि हाई टेंशन लाइन के खराब होने से फिरोजपुर, नंदौली, रसूलपुर व सुमेरपुर 4 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हुई है। बताया कि अधिकारियों के आदेश पर जल्द लंबा खंबा गाडकर हाई टेंशन लाइन का तार ठीक किया जाएगा जिससे विद्युत आपूर्ति चालू हो सके और बाईपास का आवागमन भी शुरू हो सके। बताते चलें कि पिछले 14 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास का निर्माण कार्य चालू है जिसके चलते मिट्टी और गिट्टी डाली गई है और बाईपास थोड़ा ऊंचा हुआ है और तार पास में हो गए हैं इसलिए ऊंचाई तक लाद कर जा रहे ट्रक में हाई टेंशन लाइन का तार फस गया जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बची
टिप्पणियाँ