नीलगाय से टकराकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।बाइक सवार दो युवक अचानक एक नीलगाय से टकरा गए जिसके चलते दोनों युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिसमें चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को गंभीर हालत में देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-ललौली मार्ग में रावतपुर के समीप का रावतपुर के समीप शनिवार की रात को नीलगाय से टकराकर बाइक सवार आयुष गुप्ता उम्र 31 वर्ष पुत्र कैलाश चंद्र गुप्ता निवासी श्याम नगर कानपुर तथा उसी बाइक में सवार प्रहलाद कश्यप उम्र 37 पर पुत्र श्यामलाल निवासी कल्याणपुर कानपुर गंभीर घायल हो गए दोनों घायलों को शनिवार की रात करीब 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने आयुष गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आयुष गुप्ता तथा प्रहलाद कश्यप दोनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से बांदा जनपद गए थे। वे लोग रात में बांदा से वापस कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में रावतपुर के समीप अचानक सामने आ गई नीलगाय से टकरा गए जिसके चलते दोनों लोग गंभीर घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने आयुष गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रहलाद कश्यप को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद कानपुर रेफर कर दिया। आयुष गुप्ता की मौत की सूचना मिलने पर परिजन तथा रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हो गए।