खजुहा विकासखंड के ग्राम कसियापुर में कृषक चौपाल का किया गया आयोजन
खजुहा विकासखंड के ग्राम कसियापुर में कृषक चौपाल का किया गया आयोजन


फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि  ग्राम पंचायत कसियापुर विकास खजुहा में कृषक चौपाल का आयोजन क्षेत्र प्रभारी  पंकज कुमार पटेल, स०उ०नि० द्वारा किया गया। उक्त चौपाल में कृषको को विभागीय योजनाओं जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित पर ड्रॉप मोर कॉप माइकोइरीगेशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों की औद्यानिक विकास योजना एस०सी०पी० (राज्य सेक्टर), पी०एम०एफ०एम०ई० योजनाओं की कृषकों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बागवानी (आम, अमरूद, नीबू, व पपीता) की बागवानी मे 40 प्रतिशत अनुदान कृषकों को देय है टिश्यू कल्चर केला की फसल में प्रति हे० धनराशि रू0 30738/- का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। संकर शाकभाजी (शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, कदूवर्गीय आदि) एवं मसाला (प्याज, लहसुन व मसाला मिर्च) की खेती करने वाले कृषकों को विभाग द्वारा इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध कराये जाते है। उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो०सं० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र