अजगवा वार्ड में गंदगी का साम्राज्य
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद फतेहपुर के शांति नगर वार्ड नंबर 01 अजगवा में गली की रोड हुई बेहाल आम जनमानस को आवागमन में हो रही समस्या बताते चले कि पिछले 5 साल से आज तक ये सड़क ऐसी ही दशा में है जिसमें की सभासद से गुहार लगा रहे । लेकिन उनके कानो में जू नहीं रेंग रही है। नौनिहालों को स्कूल , कोचिंग जाने में और आम जनता को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में नगर पालिका कोई कदम नहीं उठा रही है देश भर में सड़क की बेहद खराब स्थिति है वहीं हाल इस मोहल्ले का भी है ।