जस्टिस शेखर यादव के समर्थन में उतरा अधिवक्ता परिषद्
- राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करने का आरोप
फतेहपुर। अधिवक्ता परिषद् उ०प्र० ने जस्टिस शेखर यादव द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में दिए गए वक्तव्य के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। परिषद् के ज़िला अध्यक्ष रवींद्र परमार की अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि देश विरोधी ताकते ताकतें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर यादव जी द्वारा राष्ट्रीय संदर्भ में दिए गए वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत कर बदनाम करने व न्यायालयों पर हमला करने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं, जिसमें अधिवक्ता समाज व्यथित व आहत महसूस कर रहा है। कहा कि अधिवक्ता समाज देश विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे ऐसे सभी प्रयासों एवं कथनों की निंदा करता है जो राष्ट्र में सौहार्द पूर्ण वातावरण को नष्ट कर विकास में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अधिवक्ता समाज जस्टिस शेखर यादव द्वारा दिए गए वक्तव्य का पुरजोर समर्थन करता है तथा कलकत्ता के मेयर और बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम के कथन की भर्त्सना व निंदा करता है।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से परिषद के महासचिव सन्तोष कुमार त्रिपाठी समेत मनोज सिंह सेंगर, शिवगोपाल सिंह, एम० पी० सिंह, नागेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता व परिषद् के पदाधिकारी मौजूद रहें।