धूम धाम से निकाली गई श्री राम कलश यात्रा
25दिसंबर सेश्री राम कथा का होगा आयोजन
खागा (फतेहपुर)। नगर में श्री राम शोभायात्रा तथा 121कलश यात्राबड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास से निकली गई। शोभायात्रा बड़े हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर खागा पुराने बस स्टाप, चौक चौराहा, मानू का पुरवा जीटी रोड होते हुए पूरे शहर में निकाली गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया । श्री राम लक्ष्मण सीता सहित हनुमान झांकी ने लोगों को अपने तरफ आकृष्ट किया तथा पीले वस्त्र धारण किए सर पर कलश लिए छोटी बच्चियां नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र रही।डीजे तथा विभिन्न वाद्य यंत्रों की आवाज से नगर श्री राम मय हो गया। इस अवसर पर प्रशासन तथा पुलिस सतर्क तथा हर जगह मौजूद देखे गए।कलश यात्रा के पश्चात 25दिसम्बर से चेयरमैंनश्री मती गीता सिंह के सौजन्य से गौरव मैरिज लॉन जीटी रोड पूर्वी बाईपास खागा में जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज की शिष्या मानस वार्तिकी वैदेही सुरभि जी (चित्र कूट धाम) राम कथा वाचन करेगी ।