मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर की हुई मौत
----- गांव बाबूपुर में हुआ अंतिम संस्कार
बिंदकी फतेहपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रात में उनके आवास में ड्यूटी में लगे इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों में तथा क्षेत्र में हड़कंप मच गया सभी लोग दुखद घटना में अफसोस जाता रहे थे गांव बाबूपुर इंस्पेक्टर का शव आया तो गांव में शोक का माहौल छा गया इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव उम्र लगभग 50 वर्ष वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में तैनात थे। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उन्हें लखनऊ शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया इंस्पेक्टर की मौत की जानकारी कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बाबूपुर गांव में उनके परिजनों को हुई तो परिजन रो रो कर बेहाल हो गए मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 इंस्पेक्टर का शव उनके पैतृक गांव बाबूपुर पहुंचा तो एक बार फिर पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। सभी लोग इंस्पेक्टर की मौत पर शोक जता रहे थे। पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ इस मौके पर तमाम राजनीतिक अराजनीतिक तथा विभिन्न संगठन के लोग तथा अधिकारी मौजूद रहे