शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
बांदा । जनपद से शादी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसमें जनपद बांदा की थाना देहात कोतवाली पुलिस के द्वारा दो महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है आरोप है की यह लोग शादी का झांसा दे करके यह लोग शादी का झांसा देकर के लोगों के साथ ठगी करते थे और यह लोग ऐसे लोगों को चुनते थे जो शादीशुदा नहीं होते थे। आपको बतादे की देहात कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का फर्दाफाश किया है जो की लोगो से सादी का झांसा देकर शादी करके जेवर व पैसे लेकर फरार हो जाते थे इस गिरोह मे चार लोग है विमलेश और धर्मेंद्र इनके साथ दो महिलाये भी थी जिसमे जो लगभग 24 वर्ष की है वह दुल्हन बनती थी और एक महिला माँ का रोल अदा करती थी यह लोग लगभग 35 से से 40 साल के उम्र के लोगो को टारगेट करते थे जिनकी सादी नही होती थी। चारों लोग मिलकर के ठगी करते थे, जिनके संबंध में थाना देहात कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत था। थाना देहात पुलिस के द्वारा चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज ने बताया कि यह लोग लगभग छह ऐसे वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह जिनकी शादी नहीं होती थी ऐसे लोगों को टारगेट करते थे और पूरा सिस्टम सेट करते थे शादी करने के बाद दुल्हन घर का जेवर और पैसे रुपए लेकर के फरार हो जाती थी।