विराट इनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरराव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान प्रतिनिधि राममूरत यादव के संयोजकत्व में विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बिशम्भर सिंह यादव का दंगल कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एवं तत्पश्चात पहलवानों का हाथ मिलवाते हुए क्षेत्रीय विधायक बिशम्भर सिंह यादव ने दंगल का शुभारंभ करवाया। जिसमें संतोष कौशाम्बी व राजू मऊटिटिहरा के मध्य जोरदार मुकाबला हुआ इस मुकाबले में राजू पहलवान ने कौशाम्बी के पहलवान को चारों खाने चित्त कर दिया। वही भरत राजस्थान व ऊमा बनारस के मध्य हुए मुकाबले में भरत राजस्थान ने मारी बाजी, वही प्रयागराज मंडल बुन्देलखण्ड केसरी मुकेश पहलवान इलाहाबाद व शमशेर बनारस के मध्य जबरदस्त मुकाबले में मुकेश पहलवान विजयी रहे । दंगल की सबसे रोमांचक कुश्ती बजरंगी बाबा हनुमान गढ़ी अयोध्या व भरत राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें बजरंगी बाबा ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित कर खूब वाहवाही बटोरी वही महिला पहलवानों में जागृति मरका व सोना आगरा के बीच जबरदस्त मुकाबले में अंततः जागृति मरका विजयी रही जिनको जिला पंचायत सदस्य दीवान सिंह तोमर ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आपको बता दें इस दंगल में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया लगभग दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने मल्ल युद्ध का प्रदर्शन किया। जिसमें महिला पहलवान भी शामिल रही। वही विधायक बिशम्भर सिंह यादव ने अपने संबोधन में आज के नवयुवक समाज को मल्ल युद्ध एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद नशा मुक्त होना बताया उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास तभी होगा जब नौजवान युवा अनुशासित रहकर कार्य करेगा। इस दौरान क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।