निषाद महासभा ने सर्व सम्मति से शिवबरन त्यागी को अध्यक्ष,सतेंद्र कश्यप को बनाया कोषाध्यक्ष
असोथर/फतेहपुर।समान अधिकारो के लिए संगठित निषाद विरादरी ने महासभा का गठन किया है और शिवबरन त्यागी को अध्यक्ष सतेंद्र कश्यप को कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश निषाद एवं सर्वजीत निषाद को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है रामनारायण निषाद महासभा के संरक्षक पद पर मनोनीत हुए हैं।
बिरादरी के उत्थान एवं भावी पीढ़ी को शिक्षित करने पर जोर दिया गया है जनपद के कोने कोने से एकत्र कश्यप निषाद विंद साहनी समाज के बुद्धिजीवियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन सत्ता में निषादो कि बराबर हिस्सेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए यह काम संगठित रहकर ही किया जा सकता है और समाज को दिशा देने के लिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करें तभी समाज को हकदारी मिलेगी
नगर पंचायत असोथर के पुत्तूबाबा डेरा के पास त्यागी जी के आवास में निषाद महासभा के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें निषाद विरादरी कि सभी उप जातियो के लोगों ने शिरकत किया और अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती को बल दिये महासभा कि कार्यकारणी का गठन करके मनोनीत किए गए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन विस्तार के लिए महासभा के पदाधिकारियों के साथ गांवों का भ्रमण किया जायेगा कार्यक्रम का शुभारंभ निषाद समाज के महापुरुषों की पूजा अर्चना के बाद सुरु हुआ
निषाद महासभा कि बैठक का आयोजन शिवबरन त्यागी जी के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से नीरज निषाद प्रधान चंद्रमोहन निषाद लालकृष्ण निषाद प्रधान रोहित निषाद धर्मराज निषाद सतेंद्र कश्यप निर्मल निषाद गोवर्धन निषाद सुखराज निषाद रामनारायण ज्ञानी निषाद निषाद रामलखन निषाद चंद्र प्रकाश निषाद राधा निषाद महेश निषाद मिथुन कुमार निषाद फूल कुमार निषाद देवी दयाल निषाद राम गोपाल निषाद लक्ष्मणपुर सहित बड़ी संख्या में निषाद पहुंचकर सभा को सफल बनाने का एक स्वर से हामी भरी कार्यक्रम का संचालन शिववरन त्यागी के द्वारा किया गया।