विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन
विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन


बांदा। किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन। धान खरीद व खाद बीज तथा नहर की समस्या को लेकर जिला अधिकारी से करी किसानों ने मुलाकात। बबेरू गल्ला मंडी समिति में किसानों का किया जा रहा है शोषण। मंडी व्यापारी किसानों का कर रहे हैं शोषण,धान खरीद पर प्रति कुंटल में सूखन के नाम पर एक किलो की कटौती। किसानों के साथ व्यापारी कर रहे हैं मनमानी। पल्लेदारी की कटौती एक कुंटल में ढाई किलो की मनमानी तरीके से की जा रही। यूपी की सरकार के निर्देश के क्रम में प्रति कुंतल पर ₹20 पल्लेदारी की कटौती करने के जारी हुए थे निर्देश। जबकि मनमानी तरीके से एक कुंटल पर 75 रुपए की कटौती कर रहे हैं किसानों से व्यापारी। मंडी सचिव पर पक्षपात व मिली भगत करने का भी किसानों ने लगाया आरोप। किसानों के विरोध पर हाल ही में पहुंची थी गल्ला मंडी बबेरू जांच टीम। सचिव ने गैर किसानों से दबाव दे कर मनमुआफि बयान दर्ज कर,मामला किया रफा दफा। धान खरीद पर रेट कम होने पर वैसे भी किसान है परेशान ऊपर से गला व्यापारी कर रहे हैं मनमानी। मामला बबेरू धान खरीद गल्ला मंडी का है।
टिप्पणियाँ