नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठकसंपन्न
नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक
संपन्न

फतेहपुर।नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी की साथ ही अधिशाषी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी  अधिकारियों से कहा कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में पालीथीन का प्रयोग न हो के लिए व्यापारिक संगठनों से समन्वय बनाते हुए जूट/कपड़े के थैले के प्रयोग करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से थैले बनवाकर व्यापारिक संगठनों को दिलाए ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक संवर्धन भी हो। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम शहरी को निर्देशित किया कि अमृत योजना–2.0 के तहत जिन नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में पेय जल के लिए पाइप लाइन डाली जानी है,के लिए संबंधित अधिशाषी अधिकारी से समन्वय बनाकर यथा सम्भव मार्ग/सड़क के किनारे से ही पाइप लाइन डाली जाए और जो कार्य हो रहे है , में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक से कहा कि जिन नगर पंचायतों में एमआरएफ सेन्टर के क्रियान्वयन के लिए विद्युत संबंधी समस्या है, संबंधित अधिशाषी अधिकारी व अधिशाषी अभियंता विद्युत के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराए और रिपोर्ट से अवगत कराए एवं पीएम–स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाय साथ ही ऋण उपलब्ध कराने में जो बैंक संबंधी समस्याएं है , कारण सहित रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत आवास के सापेक्ष कितनी किस्त का भुगतान हुआ है,के सापेक्ष प्रगति की रिपोर्ट से अवगत कराए। अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत शेष बचे पैरामीटरों को पूरा कराए साथ ही आवश्यकतानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाकर फर्नीचर की आपूर्ति सुनिश्चित कराए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा  अभिनीत कुमार, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र