सुशासन सप्ताह के शुभारंभ पर ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का किया गया आयोजन
सुशासन सप्ताह के शुभारंभ पर ग्राम प्रधानों की कार्यशाला का किया गया आयोजन


फतेहपुर।सुशासन सप्ताह के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में  ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायतों में ग्राम वासियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के साथ साथ ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य कराने हेतु अवगत कराया गया। ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतों में बाल मैत्री कार्य,महिला हितैषी कार्य , स्वास्थ संबंधी कार्य ,जल से संबंधित कार्य , गुड गवर्नेंस आदि से संबंधित कार्य प्राथमिकता पर करने हेतु विभिन्न राज्यों  और जनपद में कराए गए कार्यों की फोटो और वीडियो दिखाई गई । साथ ही राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार हेतु प्रश्नावलियों का अवलोकन भी कराया ,जिससे ग्राम पंचायत अपने ग्रामों उसके अनुसार बेहतरीन कार्य कराकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा ग्राम पंचायतों में मियाबकी वन तैयार कर ग्राम पंचायत को हरा भरा कर सकते है। आंगनवाड़ी लर्निंग सेंटर बना कर छोटे बच्चों के पढ़ाई , गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल की जा सकती हैं। ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कर ग्राम के छात्रों को पढ़ाई हेतु एक अच्छा केंद्र प्रदान किया जा सकता है ग्राम पंचायतों में लगने वाले मेले जो ग्राम समाज की भूमि पर लगते हुए उनसे शुल्क प्राप्त कर ग्राम पंचायत की आय सृजित कर सकते है।ग्राम पंचायये अच्छा कार्य कर और उन कार्यों का अभिलेखों का रख रखाव कर राष्ट्रीय स्तर पर 9 थीम पर मिलने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए आवेदन कर पुरस्कार प्राप्त किया जा सकती है।
 जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में अच्छे सुशासन हेतु ग्राम पंचायतों में नियमित बैठक और जनता दर्शन आयोजित कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका उचित निस्तारण के संबंध में अवगत कराया।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा  ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे ठोस अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र के संचालन हेतु प्रधानों को अवगत कराया गया , ग्राम में ई रिक्शा का नियमित संचालन किया जाय,ग्राम के वासियों को ठोस और गीले कूड़े को घर पर ही अलग अलग़ कर कूड़ा वाहन को दिया जाए। जिससे ग्राम की गंदगी भी साफ होगी साथ ही साथ ठोस अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र के माध्यम से कूड़े का उचित निस्तारण कर ग्राम की आय भी बढ़ेगी। इसके साथ भी पंचायत में संचालित कामन सर्विस सेंटर का पंचायत सहायक के माध्यम से नियमित संचालन कराए जिससे ग्राम वासियों को ग्राम में ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,पेंशन आवेदन आदि   विभिन्न कार्य कराते हुए ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाई जा सकती है।
प्रधानों की कार्यशाला पवन कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी , प्रमोद कुमार चंद्रोल जिला विकास अधिकारी,अशोक गुप्ता उपयुक्त मनरेगा ,उपेंद्र राज सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, राम शंकर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, पुनीत ठकराल डीसी , जिला परियोजना प्रबंधक मणि श्रीवास्तव और ब्लॉक आए हुए ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र