दून इंटरनेशनल स्कूल में मनाया क्रिसमस
कानपुर । दून इंटरनेशनल स्कूल एवं कलर्स प्री स्कूल में मनाया गया। क्रिसमस त्यौहार जिसमें सभी छात्रों ने मिलकर केक काट कर किया, प्रभु यीशु के लिए प्रेयर्स की गई। सभी छात्रों ने क्रिसमस त्योहार के महत्व को समझा क्राफ्ट एक्टिविटी में क्रिसमस ट्री बनाया ततपश्चात् छात्रों ने संता क्लॉस के साथ कुछ अनमोल समय बिताया। संता क्लाज ने सभी छात्रों को गिफ्ट्स व टॉफियां वितरीत की। हैड मिस्ट्रेस पूजा कपूर ने सभी छात्रों को बताया क्रिसमस का अर्थ ईश्वर हमारे साथ है। प्राचार्या डॉ कृष्णा चौहान ने सभी छात्रों को बताया कि क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।