शिक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी साथी सहित,गिरफ़्तार हुआ चालान*
*शिक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी साथी सहित,गिरफ़्तार हुआ चालान* 

*असोथर/फतेहपुर*

जिला पंचायत सदस्य के शिक्षक पति को गाली गलौज मारपीट करने वाले युवक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करके  चालान कर दिया है ।
रायपुर भसरौल वार्ड से अर्चना पासवान जिला पंचायत सदस्य हैं इनके पति बसंत लाल पासवान असोथर थाना क्षेत्र के गांव मटिहा स्थिति ओंकारेश्वर विद्यालय में शिक्षक हैं और किसनपुर थाना क्षेत्र के गांव चातर डेरा के रहने वाले हैं जिन्हे बगहा मजरे सरकंडी निवासी राममूर्ति निषाद ने एक साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज किया था शिकायत के बाद पहुंची पुलिस से भी दोनों युवकों ने अमर्यादित व्यवहार किया है आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर चालान कर दिया है 
बताते है कि मटिहा से कुम्हार डेरा के लिए जिला पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क किनारे आरोपी के भाभी कि गुमटी रखी थी जिसे हटवा दिया गया था इसी खुन्नस कों लेकर विवाद हुआ है पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों का चालान कर दिया है सरकंडी चौकी प्रभारी विनोद कुमार निगम ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र