रघुनन्दन भदौरिया ने रक्षामंत्री से मुलाकात कर मांगा छावनी के लिए विशेष विकास कार्य
रघुनन्दन भदौरिया ने रक्षामंत्री से मुलाकात कर मांगा छावनी के लिए विशेष विकास कार्य

रक्षामंत्री से किया कानपुर आने को आमंत्रित 

कानपुर।रघुनन्दन भदौरिया ने  दिल्ली जाकर रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह से आवास पर मुलाकात की रघुनन्दन भदौरिया ने कानपुर कैंट की जनसमस्याओं से रक्षामंत्री जी को अवगत कराया तथा कानपुर कैंट में प्राथमिकता पर विकास कराने का निवेदन किया।  जिसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा कानपुर  के राजनैतिक गतिविधियों और उपचुनावों पर चर्चा हुई । रघुनन्दन भदौरिया ने रक्षामंत्री को कानपुर एवं अपने आवास आने का आमंत्रण आग्रह किया जिसे राजनाथ सिंह ने जल्द ही आने की बात कह आश्वस्त किया ।
टिप्पणियाँ