विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव
विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव
- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कटरा मजरे अल्लीपुर गांव के रहने वाले जयलाल के घर में एक 23 वर्षीय विवाहिता महिला शर्मीला देवी का घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। शव के लटकने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और धीरे धीरे घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जब इसकी जानकारी मायके पक्ष को हुई तो मानो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई और हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग अपने लड़की के ससुराल पहुंचकर देखा तो लड़की का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मायका पक्ष के लोग ससुरलीजनों पर लड़की की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर घर से भाग जाने का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि थाना क्षेत्र के कुरिया मजरे अल्लीपुर गांव के रहने वाले शिवराम चौहान ने अपनी 23 वर्षीय लड़की शर्मीला देवी की शादी थाना क्षेत्र के कटरा मजरे अल्लीपुर गांव के रहने वाले जयलाल के बेटे प्रदीप कुमार के साथ वर्ष 2020 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ किया था और अपनी हैसियत के मुताबिक पूरा दान दहेज भी दिया था। वहीं मायका पक्ष के लोगों ने अपने दामाद प्रदीप कुमार, सास बुधनी, जेठानी विशुना देवी, मनीषा देवी व देवर मिथलेश सिंह पर आरोप लगाया कि ये लोग इस शादी से खुश नहीं थे। आए दिन लड़की के साथ मारपीट व वाली गलौज किया करते थे। जिसके चलते शुक्रवार की दोपहर को सभी लोगों ने मिलकर मेरी लड़की की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाकर घर से भाग गए। वहीं मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर पलटने से प्रधानपति की दबकर मौत
- शोखा बीर बाबा के मेले की चल रही थीं तैयारियां
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमनी गांव में स्थत शोखा बीर बाबा में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर प्रधानपति ट्रैक्टर से मिट्टी ला रहा था। तभी जिहरवा मोड़ के पास ट्रैक्टर पलट जाने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रधानपति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अमनी गांव निवासी इंद्रलाल यादव की पत्नी मौजूदा ग्राम प्रधान हैं। उनके पति इंद्रलाल यादव ग्राम रोजगार सेवक पद पर तैनात थे। सोमवार को गांव में होने वाले मेले की तैयारियों में जुटे थे। गांव में स्थित शोखा बीर बाबा के नाम से प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन होता है। उसी मेला ग्राउंड पर मिट्टी पुराई का काम चल रहा था। प्रधानपति व रोजगार सेवक इंद्रलाल यादव अपना ट्रैक्टर लेकर अपने खेत से मिट्टी लाकर मेला मैदान को बराबर करा रहे थे। सुबह घर से अपना ट्रैक्टर लेकर मिट्टी लेने गए थे। मिट्टी लादकर आते समय गांव के समीप ट्रैक्टर जैसे ही जिहरवा मोड़ पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर में ब्रेक मार दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही ट्रैक्टर चला रहे प्रधानपति की दबकर दर्दनांक मौत हो गयी। प्रधानपति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------
पेड़ से टकराकर नहर मंे गिरा बाइक सवार, मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रारी मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा कर नहर गिर गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरौली निवासी शनि रैदास पुत्र रामप्रताप निवासी सरौली थाना किशनपुर रक्षपालपुर में एक भट्ठे में ट्रैक्टर चालक था। वह अपने गांव सरौली मुनीम की मोटरसाइकिल से खाना खाने आ रहा था। तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर बगल के नहर पट्टी में गिर गई जिससे चोटहिल होने के बाद वह नीचे नाले में पानी भरा होने की वजह से डूब गया और पूरी रात पानी में पड़ा रहा। सुबह ग्रामीण अपने खेतों में पानी सिंचाई के लिए पाइप लगाने गए थे तो देखा कि खंदक में एक मोटरसाइकिल व शव उतरा रहा था। जिससे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त शनि रैदास के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उधर युवक की मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
---------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मधियाखेड़ा में शनिवार की सुबह खेत में काम करते समय 55 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मधियाखेड़ा गांव निवासी देवी प्रसाद का पुत्र श्रीनारायण शनिवार की सुबह खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उपचार के लिए बिंदकी सीएचसी ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजे अशोक कुमार उर्फ रजोल ने दी है।
------------------------------------------------------------------------------------
तमंचा-कारतूस व बमों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की सुबह जहानाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अपराधियों को तमंचा व बमों के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल मुलायम सिंह, अजय कुमार व सीताराम के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शातिर अपराधी इमरान पुत्र अनीस निवासी मुहल्ला सानी गढ़वा एवं इंसाफ रजा पुत्र इस्लाम निवासी अरगल बहनोटा कोड़ा जहानाबाद को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से दो जिंदा बम व दो 315 बोर के तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है। जिनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ