जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित स्टेट स्किल डेवलेपमेण्ट फण्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को मानक के अनुसार सेवायोजित कराया जाय, जिससे लाभार्थियों को योजना के द्वारा पूर्ण रूप से लाभान्वित किया जा सके। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी तरीके संचालित करने हेतु राजकीय पॉलीटेक्निक एवं राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षणार्थियों की रूचि के अनुसार कोर्सों का चयन करके प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाय। जनपद में रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराये जाने के निर्देश दिये ।
जिला समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया गया कि स्टेट स्किल डेवलेपमेण्ट फण्ड एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित नहीं किया गया है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओ के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित थे।