सी डी ओ ने लाइट हॉउस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण
सी डी ओ ने लाइट हॉउस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण


फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना आई. ए. एस. द्वारा  परियोजना जीवन के प्रथम 1000 दिवस के अंतर्गत बनाये जा रहे लाइट हॉउस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण  किया गया।  इस निरीक्षण के दौरान ग्राम बिलंदपुर के परिषदीय विद्यालय में संचालित  हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र में संवेदनशील परवरिश एवं सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए आँगनबाड़ी केन्द्र  के सौन्दर्यीकरण साथ - साथ बच्चों के खेल - खेल में सीखने हेतु अनेकों नवाचार किये जा रहे है। भारत में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के बौद्धिक , शारीरिक, मानसिक ,भाषात्मक  एवं भावनात्मक  विकास के लिए गर्भावस्था से लेकर दो वर्ष तक का  समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है जिस अवधि में उनके मस्तिष्क का 85 प्रतिशत तक विकास हो जाता  है , और आँगनबाड़ी केंद्र पर प्रवेश से पूर्व घर पर व पूर्व प्राथमिक शिक्षा में  प्रवेश के बाद उन्हें सीखने के अवसर  प्रदान करने के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए समुदाय में माता - पिता एवं देखभालकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय से परियोजना के माध्यम से नवाचार किये जा रहे हैं।  इस लाइट हॉउस आँगनबाड़ी केंद्र में किये जा रहे इन्ही प्रयासों को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना  के साथ जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग , खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी राहुल मिश्रा , बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल, समाजसेवी सुरेश गौतम ,कंसल्टिंग अभियंता क्षेत्र  पंचायत रमित राज , स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ सोनल रूबी राय आदि मौके पर उपस्थित थे।  इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को  निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए,  साथ ही किये जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी  राहुल मिश्रा ने बताया की इस परिसर में खेल - खेल में सीखने के अवसरों को बढ़ाने  के लिए  व बच्चों  को  प्राकृतिक वातावरण प्रदान करते हुए जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेंट चेंज) के अनुरूप आँगनबाड़ी भवन के बाहर ग्रीन कंपाउंड एज, ग्रीन आर्च, विलो हट , माउंड, लकड़ी का डेक, लकड़ी के लट्ठों का खेल क्षेत्र, सैंडपिट, पेड़ पर चढ़ने के ढांचे जैसी विभिन्न संरचनाओं का निर्माण , विभिन्न रंगीन थ्रीडी  चित्रों के साथ संवेदनशील परवरिश , स्वास्थ्य,  पोषण एवं सीखने के अवसरों को बढ़ाने वाले सदेशों से दीवारों को सजाया जा रहा है।  साथ ही आँगनबाड़ी भवन के अंदर भी सीखने के कोने को रंगीन चित्रों,  खिलौनों ,शिक्षण सामग्री आदि से रोचक बनाया जा रहा है जिसका अधिकारीयों ने निरीक्षण किया।   
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की कायाकल्प अभियान के अंतर्गत बाल शुलभ शौंचालय , पीने के पानी हेतु आर.ओ. से संचालित लो हाइट सामूहिक नल व हाथ धोने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने परिषदीय  विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण में पेंटिंग ,टाइलीकरण का भी निरीक्षण किया व तत्कालीन ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम विकास की  अन्य विकास परियोजनाओं को भी प्रभावी तरीके से लागू करने पर भी जोर दिया , उन्होंने ग्राम की आबादी को देखते हुए पंचायत भवन में चलाये जा रहे मासिक ग्राम  स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस में बच्चों के टीकाकरण , गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच के लिए आवश्यक  सामग्री को ग्राम  स्वास्थ्य, स्वच्छता समिति के अनटाइड फण्ड से क्रय करने का भी निर्देश दिया।  
साथ ही ग्राम पंचायत बिलंदपुर को बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने के प्रयासों पर जोर देते हुए विद्यालय के सामने खाली पड़े  शासकीय भूखंड में खेल का मैदान निर्मित करने हेतु भूखंड में बाउंड्रीवाल ,गेट एवं मिट्टी का  भराव कर निर्माण प्रारम्भ करने के लिए कहा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र