रोड पार करते समय बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बिलन्दा कस्बे के समीप स्थित सुंदर कोल्ड स्टोर के सामने रोड पार करते समय बुलट सवार युवक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे रोड पर गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के पश्चिम चौपारन जनपद के लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गाँव निवासी भिक्खन साहनी का 40 वर्षीय पुत्र सुक्कट साहनी जो बिलन्दा कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 2 पर स्थित कोल्ड स्टोर में काम करने लिए बिहार से आया था। किसी काम से वह रोड पार कर रहा था तभी रोड पार करते समय रोड से निकली बुलेट मोटर साइकिल उसको टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे सुक्कट साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादशे की जानकारी उसके साथियों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।