श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस 

फतेहपुर।श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूक बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर  में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ0 अमित पाल व अध्यक्षता कर रहे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा ने अपने उद्बोधन में उन्होने दिव्यांगता के बारे में विस्तार से चर्चा की। तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इन दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष पाल समाज के डॉ0 अमित पाल ने भी दिव्यांगजनों के प्रति अपने विचार रखें। प्रबंधक  सीताराम यादव ने दिव्यांग दिवस के बारे में बिस्तार से बताते हुये तथा मूकबधिर, मंद बुद्धि एवं नेत्रहीन दिव्यांगता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में लोग शारीरिक रूप से दिव्यांग को ही दिव्यांग स्वीकार करते हैं। अंत में अध्यक्षता कर रहे डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए उपस्थित जनों से यह अपील किया कि वे इन विशेष बच्चों की सेवा में बढ़-चढ कर आगे आये व आये हुए अभिभावकों, अतिथियों एवं सभी सभांत लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में मूकबधिर एवं मंदबुद्धि 38 दिव्यांग बच्चों को ड्रेस, स्वैटर, फल का वितरण तथा डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चॉकलेट व बिस्कुट आदि का उपहार भेट किया गया। जिसको प्रकार सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। संचालन चैतन्य कुमार ने किया। अन्य प्रमुख लोगों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नागेश्वर, राघवेंद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, चंचल, सीमा देवी, अनुज कुमार, पवन कुमार, रीना देवी  व संपत सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र