तीन करोड़ से बना बहुआ-गाजीपुर मार्ग, 13 दिन में दरकना शुरू
तीन करोड़ से बना बहुआ-गाजीपुर मार्ग, 13 दिन में दरकना शुरू

बहुआ। गाजीपुर-बहुआ मार्ग की मरम्मत की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये सड़क महज निर्माण के 13 दिन बाद ही दरकना शुरू हो गई।
बहुआ-गाजीपुर 13 किमी. जर्जर मार्ग के निर्माण के लिए तीन करोड़ की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई थी। इसके बाद दिसंबर माह में राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फर्म में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था। सड़क निर्माण के उपयोग में खराब सामग्री प्रयोग करने पर चार जनवरी को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने मौके पर प्रदर्शन किया था। इसकी शिकायत एक्सईएन से की थी।
इसके बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मनमानी की। इसका नतीजा यह हुआ कि नई सड़क कई जगह से दरकने लगी है। ग्रामीण राजकमल, रामकिशोर, संतोष कुमार, विमल कुशवाहा, रमन, राजेश कुमार, रमेश पाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र यादव, मो. आरिफ, राजू, अशोक समेत अन्य ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहा कि कई सालों बाद जर्जर सड़क से निजात मिलने की आस जगी थी। वह भी ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।
टिप्पणियाँ