50 हजार कुंभ यात्रियों के कदम 14 घंटे तक थमे रहे*
*50 हजार कुंभ यात्रियों के कदम 14 घंटे तक थमे रहे*
महाकुंभ में मंगलवार देर रात हादसे के बाद रात करीब तीन बजे हाईवे पर प्रयागराज जा रहे यात्रियों को रोक दिया गया। जनपद की सीमाओं पर 14 घंटे तक करीब 50 हजार कुंभ श्रद्धालु रुके रहे। शाम करीब पांच बजे से धीरे-धीरे प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। श्रद्धालुओं के लिए शहर के मदारीपुर मैदान, खागा के नवीन गल्ला मंडी समेत होटलों, ढाबों और पेट्रोल पंपों पर व्यवस्था की गई।
शहर में बुधवार सुबह 9 बजे ही कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया। शहर से प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों को लोधीगंज ओवरब्रिज से वापस कर दिया गया। अन्य जनपदों या अन्य राज्यों से जो लोग हाईवे से सीधे प्रयागराज की ओर जा रहे थे, उन्हें चकमुगल ओवरब्रिज के पास बैरिकेडिंग लगाकर मदारीपुर मैदान की ओर भेजा गया।
टिप्पणियाँ