प्राचीन आशा देवी मंदिर से 51 कुंडी महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ की आज निकली कलश यात्रा
प्राचीन आशा देवी मंदिर से 51 कुंडी महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ की आज निकली कलश यात्रा 

जहानाबाद/फतेहपुर।कस्बे में आज हर वर्ष की बात इस वर्ष भी प्राचीन आशा देवी मंदिर में 51 कुंडी महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ एवं निशुल्क विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसके उपलक्ष्य में आज प्राचीन आशा देवी मंदिर से कलश यात्रा कस्बे के अंदर निकाली गई जिसमें हजारों भक्तगण व माताएं बहने इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन के आयोजक पप्पू कुशवाहा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 कुंडी महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ एवं निशुल्क विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार के विद्वान आचार्य गणों के तत्वाधान  में कार्यक्रम होगा और आज प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ प्राचीन आशा देवी मंदिर से होते हुए थाना मोड़ चौक लालूगंज बाजार सरकारी बस स्टॉप होते हुए पुन: आशा देवी मंदिर पर संपन्न हुई। आगे बताया कि यज्ञ समारोह में सभी संस्कार एवं विवाह निशुल्क होंगे तथा विकास ग्रुप जहानाबाद से  विवेक उत्तम अनुराग उत्तम के सौजन्य से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इस कलश यात्रा में पुलिस फोर्स भी चुस्त दुरस्त नजर आई एवं कस्बे के लोगों ने इस कलश यात्रा में सहयोग किया। इस मौके पर मुन्ना चौरसिया, लक्ष्मी नारायण अवस्थी,मनोज कुशवाहा, कमल सैनी, श्रीमती गीता विश्वकर्मा ,गोरेलाल सैनी ,रामदूत गोस्वामी, मार्गदर्शक _अवधेश बाबा जी ,मंच व्यवस्थापक कन्हैया लाल बाजपेई,लल्लन अवस्थी,  राजेश वर्मा आदि बहुत से लोग इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र