राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन
फतेहपुर।डॉ. बी.आर. आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश चंद्र फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री दिनेश चंद्र, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा सरोज (आर.एस. वेलफेयर फाउंडेशन), प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात प्रियांशी व मानसी ने सरस्वती वंदना तथा रिया तिवारी व कशिश श्रीवास्तव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि फूड सेफ्टी ऑफिसर दिनेश चंद्र ने छात्रों के समक्ष संविधान के मौलिक कर्तव्य पर चर्चा की साथ ही उन्होंने खाने में किए जाने वाले रसायनों के प्रयोग पर सभी का ध्यान आकर्षित किया विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा सरोज ने राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर जताने पर अधिक बल दिया महाविद्यालय प्राचार्य ने शिविर के समापन पर सभी छात्राओं को उनके जीवन में शिविर में सीखी गई बातों को प्रयोग में लाने पर बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति ने शिविर में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सभी अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरती श्रीवास्तव, पलक दीक्षित, अंजलि, हेमा द्विवेदी रिया तिवारी, कौशिकी, यशी सोनी, जैनब, जुबैदा, राबिया ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राज कुमार तथा डॉ ज्योति ने मिलकर किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।