मुंबई से लौटे युवक का शव प्रेमिका के गांव में कुआं से बरामद,प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
मुंबई से लौटे युवक का शव प्रेमिका के गांव में कुआं से बरामद,प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

असोथर/फतेहपुर।मुंबई से लौट रहे महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का शव थरियाव थाना क्षेत्र के  रामपुर थरियाव गांव में कुआं से मिला है मृतक का बैग मलाव रोड पर मिला था शव थरियाव गांव के जंगल में कुएं से बरामद किया गया है पुलिस हत्या मान कर जांच शुरू कर दिया है युवक मुंबई से चार माह बाद घर लौट रहा था, घर नहीं पहुंचा और प्रेमिका से मिलने चला गया बैग कपड़े मिलने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली तब परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई थी और गुमशुदगी दर्ज करवा था घटना थरियाव थाना क्षेत्र के थरियाव गांव की है युवक का हत्यायुक्त शव कुएं से बरामद हुआ है युवक,महेंद्र कुमार उर्फ छोटू,असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर का रहने वाला है जो मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था,हाल ही में घर वापस लौटने के लिए निकला था लेकिन रास्ते में लापता हो गया  मृतक के पिता सुरेश ने थरियाव थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है मृतक का युवती से प्रेम प्रसंग था जो रामपुर थरियाव की रहने वाली है पिता ने बताया कि मुंबई से घर वापस आते समय रात करीब दस बजे तक संपर्क हुआ था फिर बात नहीं हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है पुलिस को सूचना मिली कि थरियाव गांव के जंगल में एक कुएं के भीतर शव पड़ा  है पुलिस मौके पर पहुंचकर  युवक का शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज है 
स्थानीय पुलिस ने प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की संभावना जताई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है ।
टिप्पणियाँ