बांदा में महाकुम्भ के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन लागू
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के दृष्टिगत पौष पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ-पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि के प्रमुख स्नान पर्वो के दृष्टिगत जनपद बांदा में दिनांक 11 जनवरी 2025 से यातायात डायवर्जन किया गया है। आपको बतादे जनपद बांदा से भारी वाहन चित्रकूट, राजापुर व प्रयागराज की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें सिर्फ तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं व अन्य आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं से सम्बन्धित वाहन ही चित्रकूट,राजापुर व प्रयागराज की तरफ जा सकेगें। जनपद बांदा से लखनऊ कानपुर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बेंदाघाट से होते हुए फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ की तरफ जा सकेगें, आवश्यकतानुसार बांदा से हमीरपुर व कानपुर जा सकेगें एवं इसी मार्ग से वापसी भी होगी ।
जनपद बांदा से बेंदाघाट-फतेहपुर, बांदा- हमीरपुर, बांदा-महोबा, बांदा नरैनी-पन्ना-सतना मार्ग सामान्य दिनों की तरह संचालित रहेगा ।
कानपुर से प्रयागराज होकर रीवां, सतना जाने वाले भारी वाहन व अन्य यातायात ( अति-आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर ) कानपुर सेचौडगरा-बिन्दकी- चिल्ला-बांदा-नरैनी होते हुए रीवां व सतना जायेगा एवं इसी मार्ग से वापसी भी होगी ।
लखनऊ से प्रयागराज होकर रीवां, सतना जाने वाले भारी वाहन व अन्य यातायात ( अति-आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर )लखनऊ-रायबरेली-फतेहपुर-बेंदाघाट-बांदा-नरैनी होते हुए रीवां व सतना जायेगा एवं इसी मार्ग से वापसी भी होगी। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस व महोबा की तरफ से आने वाले भारी वाहन ( अति-आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर ) चित्रकूट व प्रयागराज की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा। बांदा होकर महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्री/श्रद्धालु बांदा-बेंदाघाट-फतेहपुर होते हुए या बांदा-बबेरु-राजापुर-महेवाघाट-मंझनपुर होते हुए या बांदा-चित्रकूट होते हुए प्रयागराज महाकुम्भ जा सकेगें । महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले सभी तीर्थयात्री/श्रद्धालु इन्ही मार्गों से जायेंगें एवं महाकुम्भ में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क कर आगे जा सकेंगें ।
महाकुम्भ मेला प्रयागराज-2025 के दृष्टिगत पौष पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ-पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि के प्रमुख स्नान पर्वो के दृष्टिगत अतिरिक्त/सामान्य कार्यों से चित्रकूट व प्रयागराज जाने से बचे एवं वैकल्पिक मार्गों का चयन करें ।
जनपद के समस्त अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ यातायात पुलिस के कर्मियों को तैनात किया गया है । यातायात निर्देशों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या/सहायता हेतु निरीक्षक यातायात के मोबाइल नम्बर- 9415073475 या आपातकालिन डायल यूपी-112 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।