हार्ट अटैक से युवककी मौत
खागा- कस्बे के मानू के पुरवा स्थित एक हास्पिटल में युवक का इलाज के दौरान मौत। तीन दिन पहले हुआ था इसी अस्पताल में अप्रेंडिस का आपरेशन। मृतक युवक घीसापुर मजरे सलेमपुर का पैतालीस वर्षीय मुन्ना सिंह यादव बताया जारहा है।
परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का लगाया आरोप।
डॉक्टर का कहना है युवक की मौत हार्टअटैक से हुई है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक की लाश का पंचायतनामा भरकर फ़तेहपुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।