ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत 

फतेहपुर।थाना मलवां क्षेत्रान्तर्गत कुरुस्ती कलां एवं मलवां के बीच रेलवे खम्भा नं0 957/05 पर गाडी संख्या 12561 स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस से एक लडकी के रन ओवर होने की सूचना मलवां रेलवे स्टेशन से प्वाइंट्स मैन के द्वारा थाने में दी गई। जिसकी सूचना पर मौके पर उ0नि0 अरुण कुमार , कां0 विनय कुमार व म0आ0 सपना को घटना स्थल पहुंचे,मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लडकी की पहचान काजल पुत्री अवधेश निवासी ग्राम बेहटा थाना मलवां जनपद  उम्र करीब 16 वर्ष के रुप में हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर फौती सूचना दर्ज की गयी तथा शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु मोर्चरी भेजा गया।
टिप्पणियाँ