एक मुफ्त समाधान योजना का उठाएं लाभ - एआरटीओ बांदा
एक मुफ्त समाधान योजना का उठाएं लाभ  - एआरटीओ बांदा

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा एक मुस्त समाधान योजना सरकार द्वारा प्रदेश के साथ-साथ जनपद बांदा में भी संचालित किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत जनपद के मोटर मालिकों को बड़ी राहत दी गई है इसमें दो प्रकार के वाहनों का वर्गीकरण किया गया है जिसमें 7500 किलोग्राम भार वाले समस्त वाहनों का ₹200 परिवहन कार्यालय बांदा में जमा कर करके तथा 7500 किलोग्राम से अधिक भार वाले समस्त वाहनों को ₹500 पंजीयन शुल्क जमा कर करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है इसके अंतर्गत कोई भी मोटर मालिक जिसका टैक्स बकाया है और पेनाल्टी उसके साथ इंक्लूड है लगी हुई है तो ऐसी पेनल्टी पर शतप्रतिशत छूट दी जा रही है  यह योजना 6 नवंबर 2024 से 5 फरवरी 2025 तक संचालित है इस योजना में बहुत कम दिन शेष बचे हैं अतः  वाहन मालिकों से विशेष रूप से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपना टैक्स पेनेल्टी से मुक्ति पाए। यह जानकारी  एआरटीओ परिवहन शंकरजी सिंह के द्वारा जनपद के सभी वाहन मालिकों को दी जाती है  कि मात्र 20 दिन शेष रह गए हैं कृपया समय से इस योजना का लाभ उठाएं और पेनाल्टी में शतप्रतिशत छूट प्राप्त करें।
टिप्पणियाँ