बांदा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर की गई चेकिंग
बांदा : आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं महाकुम्भ के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानू भास्कर तथा पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है । जनपद के 05 थानें मटौंध, गिरवां, नरैनी, फतेहगंज तथा कालिंजर म0प्र0 की सीमा से लगे हुए हैं, इन क्षेत्रों में अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है । इसके साथ ही अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है ।