लिंग परिवर्तन के मामले में दर्ज हुई एफआईआर
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किन्नर समुदाय के दो गुटों में हुई थी मारपीट एक पक्ष का दूसरे पक्ष पर लिंग परिवर्तन करने का आरोप, जनपद बांदा से एक मामला सामने आया है जिस पर जनपद बांदा के थाना अतर्रा में किन्नर समुदाय के एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती लिंग परिवर्तन करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे तभी दूसरा पक्ष भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया और दोनों गुटों में आपस में मारपीट हो गई तुरंत पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है l मिली जानकारी के अनुसार जबरन लिंग परिवर्तन कराने के संबंध में थाना अतर्रा व थाना कोतवाली नगर पर प्राप्त शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।थाना अतर्रा पर तीन शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें 2 प्रकरणों में जबरन लिंग परिवर्तन कराने तथा 1 प्रकरण में जबरन लिंग परिवर्तन कराने का प्रयास करने के मामले में 3 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।थाना कोतवाली नगर पर जबरन लिंग परिवर्तन कराने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है इसके साथ ही पुलिस कार्यालय में आकर मारपीट करने वालों के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा मारपीट करने वालों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है