ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बाँदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयों को पेपर लेस बनाने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली हेतु शीघ्र कार्यवाही करे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-ऑफिस की प्रक्रिया को शीघ्र इस माह तक पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही को गम्भीरता से लेते हुए डीएससी बनाने तथा एनआईसी मेल आईडी बनाने एवं अन्य वीपीएन प्रपत्रों को अपने विभागीय उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करते हुए शीघ्र पूर्ण करायें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस कार्य में देरी नहीं किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा ई-ऑफिस की प्रक्रिया के सम्बन्ध में तथा एनआईसी की मेल आईडी बनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों को दी गयी। जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विभाग में ईमेल आईडी बनाने हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं, उनसे संम्पर्क करते हुए ई-मेल आईडी बनवायें जाने के पश्चात ई-ऑफिस प्रणाली हेतु अन्य प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उनके कार्यालय में जमा करायें। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को ई-ऑफिस प्रणाली के सम्बन्ध में प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के लिंक एवं फार्मेट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।