श्रीमद्भागवत कथा जीवन को सार्थक बनती है
फतेहपुर।आचार्य कुलम द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा द्वितीय दिवस की कथा सुनाते हुये कहा श्रीमद्भागवत कथा जीवन को सार्थक बनाती है मनुष्य यदि मानवता के मूल्यों की स्थापना नही करता उसका जीवन निर्र्थक है इसलिये साधना आराधना के साथ सनातन मूल्य की रक्षा ही धर्म है। स्वामी नित्यानंद महाराज ने भगवान के वाराह अवतार की दिति कश्यप संवाद कथा सुनाई कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जनपद के गणमान्य भक्त जनों साथ आचार्य कुलम संस्थान प्मुख आचार्य विनोद शुक्ल ने सभी भक्तों से आग्रह किया की जिनके बच्चों का उपनयन संस्कार करवाना हो कथा स्थल में सम्पर्क कर पंजवन कराले उर्मिला तिवारी अन्जू त्रिपाठी बच्चा तिवारी प्रदीप तिवरी संतोष तिवारी चन्दिका शुक्ल रमानाथ द्विवेदी गयाप्रसाद मिश्र आदि रहे यजमान विष्णुदत्त शुक्ल सहित सैकडों भागवत भक्तों ने कथा श्रवण की आचार्य प्रदीप तिवारी कथा में भक्त जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।