ट्रेन से कटकर युवती की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा के समीप सोमवार की सुबह खेत जा रही 18 वर्षीय युवती रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेहटा गांव निवासी अवधेश रैदास की पुत्री काजल सोमवार की सुबह लगभग दस बजे खेत जा रही थी। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
चचेरी बहन से झगड़ किशोरी ने लगाई फांसी
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुलखेड़ा में चचेरी बहन से लड़ने के बाद 15 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार कुलखेड़ा गांव निवासी मेंहदी हसन की पुत्री आलिया का अपनी चचेरी बहन गुलनाज से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने घर के अंदर फांसी लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई जीशान ने बताया कि वह गुलनाज के खिलाफ थाने में तहरीर देगा।
----------------------------------------------------------------------------------
स्कूल बस ने बालिका को रौंदा, मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर इनायतपुर अपनी ननिहाल आई 10 वर्षीय बालिका सोमवार की सुबह नानी के साथ शौचक्रिया के लिए जा रही थी तभी गांव के समीप ही रोड पार करते समय स्कूल बस ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। जिसे बाद में लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के गेंडरा गांव निवासी अखिलेश की पुत्री मानवी मकर संक्रांति के पर्व पर ननिहाल रामपुर इनायतपुर आई थी। बताते हैं कि आज सुबह वह अपनी नानी विद्यावती के साथ शौचक्रिया को जा रही थी। जब वह रोड पार करने लगी तभी रामकिशोर इंटर कालेज बौंडर की बस ने उसे रौंद दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मां गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मृतक के मामा मोतीलाल ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के उदईसरांय गांव निवासी जनार्दन सिंह का 32 वर्षीय पुत्र अरूण सिंह अपनी डीसीएम लखनऊ बाईपास में मिस्त्री के यहां बनवा रहा था। सुबह वह सड़क पार कर रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भगवान सिंह का पुरवा गांव निवासी गंगाराम का 24 वर्षीय पुत्र सर्वेश बाइक से मलवां किसी काम से जा रहा था। जब वह सौंरा के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। वहीं खागा कस्बा का मानु का पुरवा निवासी सईद का 30 वर्षीय पुत्र मो0 इदरीस पैदल किसी काम से जा रहा था जब वह थाने के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 50 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नैनवा खेड़ा मजरे लहंगी निवासी शिवबिशन राम पुत्र घूरी देर रात रिश्तेदारी से घर आ रहा था। तभी कंसपुर गुगौली के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------